लखनऊ, मई 1 -- लखनऊ। केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में चल रही 54वीं केंद्रीय विद्यालय संगठन संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में केवि. रायबरेली द्वितीय पाली ने केवि. सीतापुर द्वितीय पाली को पराजित किया। दूसरे मैच में केंद्रीय विद्यालय हरदोई ने केंद्रीय विद्यालय रायबरेली प्रथम पाली को हराया। तीसरे मैच में केंद्रीय विद्यालय लखनऊ कैंट ने केवि सीतापुर द्वितीय पाली को मात दी। चौथे मैच में केंद्रीय विद्यालय आईआईटी कानपुर ने केवि. गोमतीनगर प्रथम पाली को हराया। हॉकी में केवि. शाहजहांपुर कैंट प्रथम पाली ने केवि. सीतापुर द्वितीय पाली को 2-0से पराजित किया। शूटिंग में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...