काशीपुर, दिसम्बर 23 -- काशीपुर। कृषि विज्ञान केंद्र में मंगलवार को किसान दिवस मनाया गया। जिसमें विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन ग्रामीण विधेयक के विषय में कृषकों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान किसानों को लाइव ब्राडकास्ट दिखाकर ग्राम योजना से जुड़ी जानकारी दी गई। 31 दिसंबर तक चले स्वच्छता पखवाड़े पर भी चर्चा हुई। कार्यक्रम के जरिए बिल के उद्देश्यों को समझाया गया और गांव लेवल पर टिकाऊ इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के बारे में जानकारी दी गई। कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम और प्रदर्शनी आदि से कृषकों को विस्तार से जानकारी दी गई। यहां डॉ. प्रतिमा सिंह, डॉ. अनिल चंद्र, डॉ. अनिल सैनी, डॉ. अजय प्रभाकर, मनीष कुमार, किसान हरेंद्र सिंह, भुवन सती, विजयवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...