देहरादून, अप्रैल 25 -- देहरादून। केन्द्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग की ओर से विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों में चल रही क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को भव्य समापन हुआ। इस दौरान विजेता छात्रों व टीमों को पुरस्कृत भी किया गया। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में फुटबाल, टेबल टेनिस एवं मुक्केबाजी के फाइनल मुकाबले खेले गए। फुटबॉल के फाइनल मुकाबले में ओएनजीसी ने एफआईआर क़ो दो शून्य के अंतर से हराया। विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि पूर्व अंतराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी एवं भारतीय फुटबाल संघ के तकनीकी सलाहकार अरुण मल्होत्रा ने पुरस्कृत किया। विद्यालय की उपप्राचार्य मनीषा मखीजा , मुख्य अध्यापिका आरती उनियाल, खेल शिक्षक डीएम लखेड़ा, नबील अहमद , नरेंद्र रौतेला,गौरव रावत और देव कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...