देहरादून, मई 5 -- केवि संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में सोमवार को पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी में फुटबॉल (बालिका वर्ग) में अंडर-14 और अंडर-17 के मुकाबले खेले गए। दोनों ही मुकाबले केवि आईएमए ने ही जीते। प्रतियोगिता के दौरान बालिकाओं का जोश, कौशल और खेल भावना देखने योग्य रही। सभी टीमों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। विद्यालय प्राचार्य मामचन्द ने आयोजन समिति, निर्णायकों, कोचों और शिक्षकों तथा सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...