कोटद्वार, सितम्बर 24 -- उत्तराखंड ग्रामीण बैंक कुंभीचौड़ के तत्वाधान और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से बुधवार को कुम्भीचौड़ में केवाईसी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 150 से अधिक ग्राहकों ने भाग लिया। इस दौरान क्षेत्रीय निदेशक, आरबीआई अरविंद कुमार ने केवाईसी पर विस्तृत जानकारी देते हुए इसके महत्व को रेखांकित किया। बैंक के अध्यक्ष हरि हर पटनायक ने ग्राहकों से धोखाधड़ी से बचने के लिए दस्तावेजों को अद्यतन रखने का आह्वान किया। यूजीबी के क्षेत्रीय प्रबंधक देवेश जोशी ने कहा कि यह पहल बैंक की ग्राहक जागरूकता और सुरक्षा बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। केवाईसी अनुपालन के बारे में ग्राहकों को शिक्षित करके, बैंक एक सुरक्षित बैंकिंग वातावरण को बढ़ावा देने और संभावित धोखाधड़ी को रोकने का प्रयास करता है। शिविर में आरबीआई...