फतेहपुर, मई 20 -- फतेहपुर। राशन कार्ड धारकों को केवाईसी कराए जाने के लिए लगातार जागरुक करने के बावजूद अब तक केवाईसी नहीं कराई जा रही। जिससे आने वाले समय में उन्हे राशन से वंचित रहना पड़ सकता है। कार्ड धारकों को केवाईसी कराए जाने के लिए राशन वितरण के दौरान जागरुक किया जा रहा है। जिला पूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड धारकों का सत्यापन कराकर अपात्रों व अन्य के राशन कार्ड से नाम काटने व राशन वितरण में पारदर्शिता के चलते केवाईसी कराई जा रही है। जिसको लेकर गत कई माह से राशन की दुकानों पर केवाईसी कराए जाने के लिए कार्ड धारकों को जागरुक करने का सिलसिला चल रहा है। इसके बावजूद कई लोग अब तक केवाईसी कराए जाने के लिए जागरुकता नहीं दिखा रहे हैं। जिससे कार्ड धारकों के सामने समस्याएं खड़ी होने से इंकार नहीं किया जा सकता। बताते हैं कि यदि समयानुसार केवाईसी नह...