अल्मोड़ा, नवम्बर 29 -- इंडियन गैस सर्विस सल्ट ने उज्ज्वला योजना के सभी उपभोक्ताओं से ई-केवाईसी करने की अपील की है। मैनेजर प्रकाश शर्मा ने बताया कि सभी गैस उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। जिन्होंने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, वह जल्द से जल्द मानिला स्थित गैस सर्विस के कार्यालय में संपर्क कर इसे पूर्ण करवा लें। अंतिम तिथि 15 दिसंबर निर्धारित है। इसके बाद गैस रिफिल प्राप्त करने में असुविधा हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...