गाज़ियाबाद, दिसम्बर 6 -- गाजियाबाद। रामप्रस्थ कॉलोनी में रहने वाले व्यक्ति से जालसाजों ने केवाईसी के नाम पर 8.60 लाख रुपये ठग लिए। मोबाइल हैक कर उनके दो क्रेडिट कार्डों से ट्रांजेक्शन की गईं। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। रामप्रस्थ कॉलोनी निवासी संजय सक्सेना ने पुलिस को बताया कि 28 नवंबर को सुबह 11 बजे उन्हें एक व्हाट्सऐप कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपने आपको एसबीआई कार्ड से बताया और कहा कि उनके कार्ड का केवाईसी अपडेट करना है। इसके बाद कॉल करने वाले ने मोबाइल की स्क्रीन साझा कराने को कहा। स्क्रीन साझा करते ही उनका फोन हैक हो गया और उनके दो क्रेडिट कार्डों से कुल 8.60 लाख रुपये से अधिक की ट्रांजेक्शन की गईं। उन्होंने तुरंत पुलिस को शिकायत की। जांच के बाद शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज की गई। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने...