गाजीपुर, जुलाई 15 -- सैदपुर। थाना क्षेत्र के विशुनपुरा छतरिया गांव से आंगनबाड़ी बताकर नवाजत बच्चे की केवाईसी कराने के नाम पर ठगों ने 14 हजार 599 रुपये ठगी कर लिए। मंगलवार क़ो पीड़िता ने थाने मे शिकायत दर्ज कराई। विशुनपुरा छतरिया गांव निवासी वंदना यादव को ठगों ने आंगनवाड़ी कार्यालय से बच्चा पैदा होने के बाद 6 हजार रुपए देने के लिए केवाईसी कराने का झांसा दिया। उसके खाते से दो बार में 14 हजार 599 रुपये निकाल लिए। घटना के बाद जब महिला को ठगे जाने का पता चला तो उसके होश उड़ गए। बताया कि मंगलवार को 9508544987 नंबर से फोन आया और दूसरी तरफ से उसने खुद को आंगनवाड़ी कार्यालय का कर्मी बताते हुए कहा कि आपको 16 सितंबर को बच्चा हुआ था तो आपको कितने रुपए सरकार की तरफ से मिले। आगे कहा कि 6 हजार रुपए और मिलेंगे और इसके लिए केवाईसी कराना होगा। ऐसा कहकर उसने प्ल...