शाहजहांपुर, दिसम्बर 29 -- क्षेत्र के गांव गुरघिया निवासी सुरजीत कुमार के साथ केवाईसी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित के अनुसार शनिवार को उसके मोबाइल पर एक कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को बैंक कर्मचारी बताते हुए खाता बंद होने की बात कही और केवाईसी कराने को कहा। झांसे में आकर सुरजीत कुमार ने खाते से संबंधित जानकारी दे दी। इसके बाद ठगों ने उसके खाते से दो बार में 3,998 रुपये निकाल लिए। ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित ने रविवार को खुटार पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...