बक्सर, दिसम्बर 18 -- युवा के लिए ----- संगोष्ठी अस्मितामूलक विमर्श के विभिन्न आयामों पर अत्यंत विद्वत्तापूर्ण प्रकाश डाला आदिवासी बचाओ अर्थात जंगल बचाओ के मूल मंत्र पर ध्यान केंद्रित किया फोटो संख्या 22 कैप्शन- गुरुवार को एमवी कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय गोष्ठी में पूर्व कुलसचिव प्रो रणविजय सिंह को सम्मानित करते प्राचार्य। बक्सर, हमारे संवाददाता। शहर के एमवी कॉलेज में स्नातकोत्तर हिंदी विभाग तत्वावधान में महर्षि विश्वामित्र व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. मृत्युंजय सिंह ने कहा कि साहित्य केवल सौंदर्यबोध का माध्यम नहीं है। बल्कि यह हाशिए के समाज की अस्मिता को पहचान दिलाने का वैचारिक औजार है। पूर्व कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. रणविजय कुमार कहा कि कैसे साहित्य समाज में सत्ता के खिलाफ काउंटर नरेटिव खड़ा करता है। वहीं नर्मदेश्वर ने उत्त...