बागपत, जून 27 -- सिद्ध बाबा मंदिर में चल रहे सिद्ध बाबा महोत्सव के दूसरे दिन कथावाचक साध्वी राधा देवी ने कथा में बताया कि केवल कथा सुन लेने से पूर्ण फल नहीं मिलता, जब तक कथा में बताए गए सद्गुणों को जीवन में उतारा न जाए और अवगुणों का त्याग न किया जाए। उन्होंने कहा कि कथा तब कल्याणकारी होती है जब हम उसका वास्तविक भाव अपने व्यवहार में उतारें। संजय त्यागी, सतीश त्यागी, नीरज, कन्नू त्यागी, अनिल त्यागी, कल्याण यादव, बृजपाल वर्मा, बबली, कविता, मोना, सोना आदि श्रद्धालु शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...