गिरडीह, अक्टूबर 14 -- सरिया। रेलवे विभाग द्वारा सोमवार एवं मंगलवार को सरिया रेल गेट संख्या 20 बी 3 टी को दिन के 11 बजे से 3 बजे तक बंद कर रेल स्लीपर को बदलने के कार्य में सोमवार को फेरबदल किया गया। जिसमें सोमवार को दोपहर ढाई बजे से साढ़े तीन बजे तक गेट बंद कर रेल स्टेशन के आसपास रेल स्लीपर बदला गया। रेल अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि मंगलवार को 11 बजे से तीन बजे तक गेट व ट्रैफिक ब्लॉक कर स्लीपर बदलने का काम होगा। स्कूल जाने से वंचित रहे कई स्कूलों के छात्र रेलवे की सोमवार को 11 से 3 बजे तक गेट बंद की घोषणा के बाद गेट से राजधनवार की ओर स्थापित तीन महत्वपूर्ण स्कूल एसआरके डीएवी, सेंट मेरी स्कूल एवं सेंट जेवियर्स स्कूल के सैकड़ों छात्रों की स्कूल गाड़ी नहीं गई जिसमें विष्णुगढ़, बगोदर एवं आधे सरिया बाजार के छात्र जाते थे। ये लोग पढ़ाई से वंचित रहे...