भागलपुर, दिसम्बर 23 -- टीएमबीयू में सोमवार को पहली पाली में हिंदी में सिलेबस से बाहर प्रश्न पूछे जाने का मामला शांत नहीं हुआ था कि दूसरी पाली में अर्थशास्त्र की परीक्षा में हंगामा हो गया। दरअसल, टीएनबी कॉलेज सहित अन्य केंद्रों पर विद्यार्थियों की शिकायत थी कि उन्हें अर्थशास्त्र विषय में केवल अंग्रेजी में प्रश्न मिले हैं, जो गलत है। हिंदी भाषी विद्यार्थियों के लिए मुश्किल खड़ी हो गई थी। कॉलेजों ने विद्यार्थियों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया। इसके बाद प्रश्न का हिंदी अनुवाद विद्यार्थियों को दिया गया। तब जाकर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...