चमोली, अप्रैल 24 -- नारायणबगड़ विकास खंड के ग्राम पंचायत केवर कौलुसैंण में गुरुवार को पंचायती राज दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों को अनेक जानकारियां दी गईं। गुरुवार को नारायणबगड़ विकास खंड के ग्राम सभा केवर के कौलुसैण में पंचायती राज दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी निशा रावत ने द्वारा अनेक प्रकार की जानकारियां ग्रामीणों को दी गई एवं यूसीसी पंजीकरण के संबध में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर ग्रामीणों ने द्वारा सार्जनिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया। गांव में बिखरे कूड़े एवं प्लास्टिक को नष्ट किया गया। इस अवसर पर प्रशासक दिनेश नेगी,कमला देवी,किशोर कुमार,समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...