दरभंगा, अप्रैल 29 -- केवटी। प्रखंड क्षेत्र में गत रविवार की रात में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश होने से जनजीवन प्रभावित हुआ है। इस दौरान खेतों में वर्षा का पानी लगने से मूंग और सब्जी की फसल को नुकसान पहुंचा है। तेज आंधी में आम के टिकोले भी भारी संख्या में गिरकर बर्बाद हो गए। इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। सड़कों पर जगह-जगह कीचड़युक्त वर्षा के पानी के जमाव से आवागमन बाधित हो गया है। पैगंबरपुर-दड़िमा, पैगंबरपुर-बाढ़पोखर सड़क, केवटी बाजार आदि जगहों पर जलजमाव से वाहनों को भी चलने में परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...