दरभंगा, सितम्बर 19 -- केवटी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्म दिवस पर शुरू हुए सेवा पखवाड़ा के तहत विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने स्वास्थ्य नारी सशक्त परिवार का उद्घाटन किया। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, केवटी में स्वास्थ्य लाभ ले रहे मरीजों के बीच फल का वितरण किया गया। वहीं, नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों के बीच दवाइयों का वितरण किया गया तथा परिसर में पौधरोपण भी किया गया। मौके पर राजेंद्र चौपाल, स्वप्न मिश्रा, डॉ. विनोद कुमार सिंह, विनोदानंद झा, पवन कुमार निराला, श्रवण मिश्र, निर्भय कुमार टुन्ना, भैरव झा, श्रवण सहनी, शिव प्रसाद यादव आदि थे। जरूरतमंदों के बीच बांटे फल व वस्त्र हायाघाट। विधायक डॉ. रामचन्द्र प्रसाद ने अपने आवासीय कार्यालय परिसर में एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ पीएम नरेंद्र मोदी का 75वां जन्म दिन मनाया। इस अ...