लखीमपुरखीरी, सितम्बर 24 -- लखीमपुर मोहम्मदी मार्ग पर केले से भरा एक ट्रक कस्बा चौराहे के पास रोड़ पर पलट गया। घायल ट्रक चालक को ग्रामीणों व पुलिस की मदद से बाहर निकालकर प्राइवेट इलाज को भेजा गया। खमरिया से केला भरकर हापुड़ जा रहा एक ट्रक मितौली थाना क्षेत्र में भीखमपुर चौराहे पर हादसे का शिकार हो गया।मोहम्मदी की तरफ से आ रही डीसीएम को बचाने के प्रयास में ट्रक कस्बा चौराहे पर उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के पास रोड़ पर पलट गया। हादसे के दौरान ट्रक में भरा केला सड़क पर ही फैल गया। ट्रक पलटने से चालक दीन मोहम्मद निवासी खदरोनी जिला मेरठ घायल हो गया। हादसे की भनक पाते ही ग्रामीणों व मितौली पुलिस ने घायल चालक को ट्रक से निकालकर प्राइवेट इलाज को भेज दिया। दूसरी ट्रक से केला हापुड़ भेजा गया है। वहीं हाइड्रा से ट्रक को रोड़ से हटाया गया।

हिंदी हिन्द...