मुजफ्फर नगर, जुलाई 13 -- किसान के खेत में खडे दो बीघा केले के पेडों को अज्ञात व्यक्ति ने काट दिया, जिससे उसका लाखों रुपये का नुकसान हो गया। पीड़ित किसान ने अज्ञात व्यक्ति के व्यक्ति के विरुद्ध तहरीर दी है। क्षेत्र के गांव कासमपुर निवासी यूसुफ पुत्र अब्बास ने घटना के सम्बंध में तहरीर दी है, जिसमें उसने बताया कि उसने अपने दो बीघा के खेत में केले की फसल लगा रखी थी, जिस पर कुछ ही दिनों में फल लगने वाले थे। एक सप्ताह पूर्व किसी अज्ञात व्यक्ति ने केले के पेडों को काट दिया, जिससे फसल नष्ट हो गई, उसका लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हो गया। पुलिस घटना की जांच कर रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...