भदोही, नवम्बर 19 -- भदोही, संवाददाता। शहर के इंद्रामिल-नईबाजार बाईपास मार्ग स्थित मथुरापुर तिराहे पर बुधवार की सुबह केला लदा पिकअप पलट गया। संयोग ही अच्छा था कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। दोपहर तक वाहन सड़क किनारे उलटा रहा। नईबाजार निवासी फल कारोबारी राजू सोनकर ने बताया कि कच्चा केला लादकर पिकअप चालक मध्य प्रदेश से चला था। बुधवार की सुबह मथुरापुर तिराहे पर पहुंचने के बाद चालक गाड़ी को तिराहे पर ही बैक करने लगा। तभी संतुलन बिगड़ने के कारण वाहन गड्ढे में पलट गया। केले को दोपहर तक वाहन से खाली करके उसे क्रेन के जरिए सड़क पर किया गया। संयोग ही अच्छा था कि सुबह का समय था अन्यथा वहां से स्कूली बच्चे भी आवागमन करते हैं। ऐसे में बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...