बलिया, अगस्त 9 -- बलिया, संवाददाता। प्रदेश सरकार की ओर से जिले में पहली बार केला और मिर्च की फसल को बीमा के लिए कुछ ब्लॉकों को अधिसूचित किया गया है। लेकिन बीमा कराने के प्रति किसानों की उदासीनता इस कदर है कि अंतिम तिथि 14 अगस्त में महज चार दिन बाकी है। बावजूद केला के लिए एक भी किसान ने बीमा नहीं कराया है। जबकि मिर्च के लिए महज चार किसानों ने आवेदन दिया है। यह स्थिति तब है जब उद्यान विभाग की ओर से 'ब्लॉक 'वन क्राप सप्ताह कार्यक्रम में फसल बीमा के लिए जागरूक किया गया है। सरकार की ओर से जनपद मुरलीछपरा, सीयर और सोहांव ब्लॉक केला की खेती के लिए तथा मिर्च के लिए बैरिया, बांसडीह, रसड़ा, बेलहरी, दुबहड़, मनियर, मुरलीछपरा, नगरा, सीयर, सोहांव और बेरूआरबारी को अधिसूचित किया है। वैसे जिले भर में केला की खेती दो से ढाई सौ हेक्टेयर तथा मिर्च की पांच से ...