सीतामढ़ी, अगस्त 19 -- परिहार। बेला थाना क्षेत्र के नरगां गांव में सोमवार को हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक नरगां गांव निवासी रौदी साह का पुत्र मनोज साह (30) है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया है कि मनोज दीवार पर चढ़कर केला का पत्ता कट रहा था। इसी दौरान वह ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...