काशीपुर, नवम्बर 4 -- बाजपुर, संवाददाता। श्री गुरु नानक देव जी महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मंगलवार को तड़के विशाल प्रभात फेरी निकाली गई। श्रद्धालु निशान साहिब को लेकर चल रहे थे। गुरद्वारा साहिब से एक विशाल प्रभात फेरी निकाली गई, जिसका गणेशपुर की पुलिया पर स्थित कुलदीप कौर के आवास पर जोरदार स्वागत किया और श्रद्धालुओं के लिए छोले पूड़ी और जलेबी का लंगर लगाया गया। प्रभात फेरी में श्रद्धालु भजन कीर्तन करते निशान साहिब को लेकर चल रहे थे। कुलदीप कौर के आवास पर जाकर वंहा गुरद्वारा ग्रंथी बाबा कुलदीप सिंह ने अरदास की। महिला श्रद्धालुओं ने शब्द कीर्तन किया। इस मौके पर गुरद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रधान प्रबंधक परमजीत सिंह ने बताया कि 5 नवंबर को गुरद्वारा साहिब में विशाल दीवान सजेगा तथा गुरवाणी, भजन कीर्तन के बाद पहले से रखे गए सहज पाठ का भोग भी...