हजारीबाग, अक्टूबर 8 -- केरेडारी, प्रतिनिधि। नशामुक्ति अभियान को लेकर झारखंड सरकार के जिला प्रशासन के सौजन्य से बुधवार को केरेडारी प्रखंड कार्यालय प्रांगण में आयोजित नशामुक्ति अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसको सफल बनाने की दिशा में अंचल अधिकारी रामरतन कुमार वर्णवाल, बीएओ अनुज कुमार के नेतृत्व में उपस्थित दर्जनों लोगों को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर अंचल अधिकारी रामरतन कुमार वर्णवाल ने बताया कि नशे की आदत का बहिष्कार करें, मादक द्रव्यों के सेवन करने से स्वास्थ्य पर पड़ रहे दुष्प्रभाव से बचे, मादक द्रव्यों के गिरफ्त में आने से बचे, आदि कई महत्वपूर्ण बातों को रखा गया। नशे की गिरफ्त में फिलहाल कुछ समय से युवा इसकी चपेट में ज्यादा की संख्या में आ चुके हैं। जिसके वजह से परिवार में आर्थिक संकट की समस्या से जूझ रहे हैं,उसके सेवन करने से लोगों मे...