हजारीबाग, जुलाई 17 -- केरेडारी, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा के परिणाम में केरेडारी प्रखण्ड के बच्चें हजारीबाग जिला में सबसे आगे रहे। बताया जाता है कि हजारीबाग जिला में राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति के लिए कुल 80 सीट थी। जिसमें से 40 बच्चे केरेडारी प्रखण्ड से पास हुए हैं। प्रखण्ड के मध्य विद्यालय पेटो से 10 बच्चे पास हुए हैं। इस स्कूल से मॉडल स्कूल में नामांकन के लिए छह बच्चों का चयन हुआ है। नवोदय विद्यालय में सत्र 2024 -25 में नवम वर्ग में नामांकन के लिए दो बच्चे ने परीक्षा में पास किया। बच्चों ने कहा कि शिक्षकों के मार्गदर्शन और अपने अपने मेहनत का फल है। ज्ञात हो की राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति में उतीर्ण हुए छात्र छात्राओं को प्रति बर्ष 12 हजार रुपये लगातार 4 बर्षो तक छात्रवृत्ति के रूप मिलता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...