जौनपुर, अगस्त 14 -- थानागद्दी, हिन्दुस्तान संवाद। केराकत कोतवाली क्षेत्र के भीतरी गांव निवासी एक महिला के बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति ने 56 हजार पांच सौ रुपये निकाल लिए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भीतरी गांव निवासी शीला देवी पत्नी जितलेंद्र ने बताया कि उनका खाता एसबीआई केराकत शाखा में है। जून 2024 में उनका आधार कार्ड खो गया था, जिसका किसी ने दुरुपयोग करते हुए फर्जी आधार बनवाया और खाते से रकम निकाल ली। 29 अप्रैल से 18 जून के बीच 4 हजार 900, 9 हजार 90, 10 हजार, सात हजार समेत कुल 56 हजार पांच सौ रुपये की निकासी हुई। बैंक मैनेजर से मिली जानकारी के अनुसार, यह रकम किसी अन्य व्यक्ति ने निकाली है। कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई होगी।...