जौनपुर, सितम्बर 7 -- केराकत। केराकत के गोमतेश्वर महादेव मंदिर स्थित विश्वकर्मा मंदिर में रविवार को अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा की बैठक हुई। इसमें आगामी 17 सितम्बर को आयोजित होने वाली विश्वकर्मा पूजा एवं सामाजिक एकता के विषय में विस्तृत चर्चा की गई। रामशंकर विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती समाज के वैभवपूर्ण योगदान और अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा निकालने का उद्देश्य समाज में एकता का संदेश देना है। अनिरुद्ध विश्वकर्मा, मोहन, प्रेमचंद अन्य ने भी विचार व्यक्त किया। अध्यक्षता अध्यक्ष दिलीप कुमार विश्वकर्मा और संचालन नन्दलाल विश्वकर्मा ने किया। बैठक में कमलेश विश्वकर्मा , गुलाब विश्वकर्मा सुभाष विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ...