नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- तिरुवनंतपुरम। घरेलू विवाद में एक व्यक्ति ने रविवार को अपने 35 वर्षीय बेटे की हत्या कर दी। यह घटना यहां करयावत्तम के पास उल्लूरकोणम स्थित इलाके में हुई। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक उल्लास रविवार सुबह अपने घर में खून से लथपथ पाया गया। उसके 60 वर्षीय पिता उन्नीकृष्णन पर पारिवारिक विवाद के बाद उसकी हत्या करने का संदेह है। आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। उसकी गिरफ्तारी अभी दर्ज नहीं की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...