नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- गुरुवायुर में एक लावारिस कुत्ते ने 52 वर्षीय एक महिला के कान का एक हिस्सा काट लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि वहीदा अपने घर के सामने घास साफ कर रही थीं, तभी शाम करीब 5.30 बजे बिना किसी उकसावे के लावारिस कुत्ते ने अचानक उन पर हमला कर दिया। महिला के चिल्लाने पर मदद के लिए पड़ोसी पहुंचे और कुत्ते को भगाया। इसके बाद महिला को इलाज के लिए कुन्नमकुलम तालुक सरकारी अस्पताल ले जाया गया। महिला को आगे के इलाज के लिए त्रिशूर सरकारी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हालांकि, अब महिला की हालत स्थिर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...