घाटशिला, अप्रैल 8 -- पोटका, संवाददाता । प्रखंड अंतर्गत टांगराईन पंचायत के केरकेटा गांव में रामनवमी के शुभ अवसर पर अष्टम प्रहर व्यापी अखण्ड हरिनाम संकीर्तन सह नर नारायण भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भक्तों की जुटी। संकीर्तन मंच पर महिला संप्रदायों द्वारा मधुर संगीत में हरिनाम एवं नृत्य के माध्यम से प्रस्तुति ने भक्तों को भाव विभोर किया। मौके पर आमंत्रित अतिथि के रूप में समाजसेवी पिन्टू गुप्ता उर्फ दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा कि भगवान गौरांग महाप्रभु झारखंड के इसी रास्ते हो कर पूरी जगन्नाथ मंदिर से लौटने के क्रम ठहरे थे। इसलिए इस क्षेत्र में हरिनाम संकीर्तन का अलग महत्व है। साथ ही रामनवमी पर इसका आयोजन इसके महत्व को और बढ़ा दिया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुबल महाकुड़,सुधीर महाकुड़, रंजीत प्रधान,प्रसन्न महाकुड़, रंजीत पुरान, गौरीशंकर,...