जमशेदपुर, सितम्बर 14 -- जमशेदपुर। कोल्हान विश्वविद्यालय चाइबासा में विधि स्नातक अर्थात एलएलबी सत्र 2024 - 2027 चार वर्षीय पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। इसके लिए को आपरेटिव कालेज जमशेदपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। कुल 456 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन दिया था। परीक्षा में 330 अभ्यर्थियों ने उपस्थित हो कर परीक्षा दिया। 126अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा ओ एम आर सीट पर ली गई है। इस परीक्षा के माध्यम से कोऑपरेटिव लॉ कॉलेज में उपलब्ध 120 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। य्निष्पक्ष और कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के ओ.एस.डी डा प्रभात कुमार सिंह, केन्द्राधीक्षक एवं को आपरेटिव कालेज के प्राचार्य डा अमर सिंह, परीक्षा नियंत्रक...