चाईबासा, सितम्बर 27 -- चाईबासा। कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता ने आईक्यूएसी सेल के सदस्यों और समाजसेवियों के साथ विश्वविद्यालय के विकास के लिए विमर्श किया। इस अवसर पर आईक्यूएसी सेल के सदस्य जाने-माने उद्योगपति मुकुंद रुंगटा, एफजेसीसीआई के प्रमण्डलीय उपाध्यक्ष नितिन प्रकाश सिंडिकेट के सदस्य डॉक्टर रंजीत प्रसाद व समाजसेवी सुरेश प्रसाद सिंह उपस्थित थे। इस दौरान विश्वविद्यालय के सर्वांगीण विकास पर विमर्श किया गया। वहीं, वर्तमान स्थिति, भविष्य की संभावनाएं आदि पर गहन मंत्रणा की गई। कुलपति ने समाज और उद्योग जगत के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के सुझाव एवं सहयोग को विश्वविद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि आप लोगों के सहयोग से मिलकर प्रयास करेंगे कि कोल्हान विश्वविद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, रोजगार और तकनी...