जमशेदपुर, सितम्बर 23 -- जमशेदपुर। कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से 20 सितंबर को चार वर्षीय स्नातक कोर्स के सेमेस्टर 4 (सत्र 2022-26) की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। अब यह परीक्षा 24 सितंबर, बुधवार को आयोजित की जाएगी। कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से अधिसूचना जारी कर सभी महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य, परीक्षा केंद्र अधीक्षक और छात्रों को जानकारी दे दी गई है। परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से पहले स्थगित किया गया था। अब 24 सितंबर को परीक्षा की समयसारणी और परीक्षा केंद्र पूर्ववत ही रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...