नोएडा, जनवरी 10 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ईकोटेक वन कोतवाली पुलिस ने शनिवार को एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बदमाश के पास से अवैध पिस्टल और गाड़ी बरामद की है। पकड़ा गया बदमाश केयरटेकर पर फायरिंग के मामले वांछित चल रहा था। ईकोटेक वन कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पवन बिकल बसन्तपुर गांव का रहने वाला है। पकड़े गए आरोपी पवन ने अपने साथियों के साथ 18 दिसम्बर 2024 को इकोटेक प्रथम क्षेत्र के मोतीपुर गांव में स्थित सैनिक फार्म हाउस के केयर टेकर के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की नियत से फायरिंग की थी। इस घटना के बाद से बदमाश फरार चल रहा था। पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...