भभुआ, जनवरी 25 -- पेज चार की खबर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की एकता ही शक्ति हैं: राकेश सिन्हा संगठन की मजबूती और दवा व्यवसाय की चुनौतियों पर हुई विस्तार से चर्चा बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन भभुआ नगर इकाई की विशेष बैठक आयोजित भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के गुलजार वाटिका के प्रांगण में बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (भभुआ नगर) की एक 'विराट बैठक' का सफल आयोजन किया गया। इस बैठक में नगर के सैकड़ों दवा विक्रेता और जिला कमेटी के पदाधिकारी भाग लिए और संगठन की एकजुटता पर बल दिया। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष राकेश कुमार सिन्हा उर्फ बबलू व सचंालन वीरेंद्र तिवारी ने किया। बैंठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत बनाया जाएगा ताकि दवा विक्रेताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके। सभी सदस्यो...