रामपुर, अगस्त 13 -- केमरी थाना क्षेत्र में नदी में डूबे युवक का शव 24 घंटे बाद बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। केमरी थाना क्षेत्र के ग्राम हलुनागर निवासी गिरधारी लाल खेती किसानी कर अपने बच्चों का पालन पोषण करते हैं। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे वह अपने बेटे विमल (18) को लेकर गांव स्थित सैंजनी नदी के पास अपने खेत में काम करने निकले थे। साथ ही वह अपनी भैंस को चराने भी साथ ले गए थे। तभी विमल भैंस को चराने के लिए नदी को पार करने लगा था। पानी के तेज बहाव होने के कारण विमल अचानक गिरकर पानी में बह गया था। दूर खड़े विमल के पिता ने बेटे को नदी में बहता देख शोर मचाया था। जिसके बाद आसपास के गोताखोर मौके पर पहुंचे थे और तलाश किया। लेकिन,कुछ पता नहीं चल सका था। बुधवार को एनडीआरएफ की टीम पहुंची और उसने तलाश श...