रामपुर, नवम्बर 30 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। परिजनों का आरोप है कि ससुराल वाले दहेज की मांग करते हुए परेशान करते थे। मांग पूरी न होने पर हत्या कर दी। उधर,पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा। मिलक थाना क्षेत्र के पिपलसाना गांव निवासी आरती उम्र करीब 25 साल की शादी चार साल पहले केमरी थाना क्षेत्र के गंगापुर कदीम गांव निवासी राजू सैनी के साथ हुई थी। राजू सैनी जेसीबी चालक है। शादी के कुछ दिनों तक तो दोनों के बीच सब कुछ ठीक चला मगर बाद में ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे। मायके वालों ने आरोप लगाया कि रविवार की सुबह उनको सूचना मिली कि उनकी बेटी की ससुराल वालों न...