रामपुर, जुलाई 9 -- थाना क्षेत्र के ग्राम मुंडिया कलां निवासी आरिफ (30) बुधवार सुबह वह अपने घर से बिना बताए कहीं निकला। काफी देर तक वापस न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। जिसके बाद युवक को तलाश किया गया। इस बीच ग्रामीणों ने उसका शव एक नहर में पानी के अंदर देखा। सूचना पर पर पुलिस और फॉरेसिक की टीम मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकाला। पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। थानाध्यक्ष हिमांशु चौहान ने बताया कि शव को नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। तहरीर नहीं मिली है,मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...