रामपुर, अगस्त 13 -- थाना क्षेत्र में एक युवक नदी में डूब गया। युवक भैंस चराने गया था। नदी पार करते समय पानी के तेज बहाव में बहकर डूब गया। पुलिस आसपास के गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कर ही है। केमरी थाना क्षेत्र के हलुनागर निवासी गिरधारी लाल खेती किसानी कर अपने बच्चों का पालन पोषण करते हैं। मंगलवार सुबह वह अपने बेटे विमल (18) को लेकर गांव स्थित सैंजनी नदी के पास अपने खेत में काम करने निकले और उनका बेटा विमल भैंस को चराने के लिए नदी को पार कर जाने लगा। पानी के तेज बहाव होने के कारण विमल अचानक गिरकर पानी में बहने लगा। दूर खड़े विमल के पिता बेटे को नदी में बहता देख चीख पुकार मचाने लगे। शोर सुनकर जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक विमल पानी में बहता चला गया।थानाध्यक्ष हिमांशु चौहान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों व ग्रा...