रामपुर, नवम्बर 21 -- अखिल भारतीय पुरुष अधिकार और सम्मान सुरक्षा परिषद के नेतृत्व में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया गया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय पटेल ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस की शुरुआत 1999 में हुई थी। इस दिवस का उद्देश्य समाज, परिवार में पुरुषों के महत्वपूर्ण योगदान को सम्मानित करना,उनके सामने आने वाली चुनौतियों को समझना तथा सकारात्मक पुरुष आदर्श को बढ़ावा देना है। पुरुषों द्वारा सामना की जाने वाली समस्याओं जैसे कि दुर्व्यवहार, आत्महत्या,मानसिक तनाव के बारे में जागरूक करने के लिए मनाया जाता है। इस अवसर पर अख्तर मोबीन, अंसार अहमद,मोहम्मद तारिक, शारिक परवेज, शकील अहमद अंसारी, आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...