बोकारो, जनवरी 25 -- केबी कॉलेज बेरमो में मतदाता शपथ कथारा। 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष पर मतदाता शपथ अभियान प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार के नेतृत्व व अगुवाई में केबी कॉलेज बेरमो के प्रांगण में चलाया गया। प्राचार्य ने सभी विभागों के प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण, छात्र छात्राओं व एनएसएस के स्वयं सेवकों को मतदाता शपथ दिलवाया। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार ने कहा भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। लोकतंत्र की मूल शक्ति नागरिकों में निहित है। ऐसे में नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक होना आवश्यक है। डा अरुण कुमार रॉय महतो, डा साजन भारती, डा नीला पूर्णिमा तिर्की, डा मधुरा केरकेट्टा, प्रो पीपी कुशवाहा, प्रो संजय दास, प्रो सुनीता कुमारी, डॉ व्यास कुमार, प्रो विपुल ...