बोकारो, अप्रैल 24 -- कथारा। केबी कॉलेज बेरमो के एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डा प्रभाकर कुमार नई दिल्ली में आयोजित 25 एवं 26 अप्रैल को एनएसएस नेशनल कन्वेंशन में शामिल होने के लिए रवाना हो चुके हैं। ये झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। देश स्तर पर सभी राज्यों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से बुलाया गया है। कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो गोपाल प्रजापति, आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ अरुण कुमार रॉय महतो, डा साजन भारती, डा मधुरा केरकेट्टा, रविंद्र कुमार दास, सदन राम आदि ने शुभकामनाएं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...