प्रयागराज, अक्टूबर 6 -- प्रयागराज। भारतीय रेलवे क्रिकेट टीम के पूर्व चयनकर्ता केबी काला और भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य जाहिद अली को नीलम करवरिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता में मैच रेफरी बनाया गया है। गवर्नमेंट प्रेस मैदान पर यह प्रतियोगिता 10 अक्तूबर को शुरू होगी। प्रतियोगिता की आयोजन समिति की बैठक रविवार को पूर्व विधायक उदयभान करवरिया के आवास पर हुई। आयोजन सचिव सक्षम करवरिया के अस्वस्थ होने के कारण समिति के उपाध्यक्ष वैभव करवरिया ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में मैच रेफरी नामित किए जाने के साथ ही सभी 12 टीमों के मैनेजर को उनके कार्य भी बताए गए। सक्षम की अनुपस्थिति में प्रतियोगिता संपन्न करने का दायित्व उपाध्यक्ष नमन करवरिया को मिला है। प्रतियोगिता के उद्घाटन के दिन सभी टीमों, उनके कोच और मैनेजर को ऑफीशियल किट में आने के लिए कह...