नई दिल्ली, फरवरी 21 -- टीवी का फेमस क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 16 इस वक्त काफी सुर्खियों में बना हुआ है। अब तक इस शो से न जानें कितने लोग मालामाल होकर गए हैं। अमिताभ बच्चन होस्टेड केबीसी 16 की शुरुआत होस्ट अमिताभ बच्चन द्वारा फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट से हुई और उनके सामने चांदनी चौधरी हॉट सीट पर बैठीं। खेल को शुरू करने से पहले चांदनी का एक जर्नी वीडियो दिखाया गया, जिसमें बताया गया कि वो दिल्ली की एक FMS छात्रा होने के साथ ही 2023 साइक्लोथॉन में कांस्य पदक विजेता बनीं। वह अपने स्टार्टअप 'सारथी' के फंड के लिए शो में आई है। पहले ही सवाल में बिग बी ने अपनी फेवरेट डिश के बारे में बताया।3000 रुपये के लिए ये था पहला सवाल अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति 16 के खेल की शुरुआत बड़े ही गर्मजोशी के साथ किया। उन्होंने कंटेस्टेंट चांदनी के सामने 3000 रु...