पीलीभीत, अक्टूबर 14 -- पीलीभीत। 33 केवी नकटादाना लाइन की केबिल बॉक्स डैमेज होने के कारण एक चौथाई शहर की बिजली आपूर्ति पांच घंटे बाधित रही। जिस कारण मुख्य बाजार समेत अन्य मोहल्लों में उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा अन्य मोहल्लों में भी फॉल्ट को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इन दिनों शहर की बिजली व्यवस्था बेपटरी हो गई है। प्रतिदिन होने वाली बिजली की कटौती ने उपभोक्ताओं का जीना मुहाल कर रखा है। बिजली न आने के कारण उपभोक्ताओं के रोजमर्रा के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। सोमवार को 33 केवी नकटादाना विद्युत लाइन का केबिल बॉक्स डैमेज हो गया। केबिल बॉक्स डैमेज होने के कारण शहर के नकटादाना फीडर से जुड़े मोहल्ले नकटादाना चौराहा,केजीएन कॉलोनी,मोहल्ला भूरे खां,खकरा,आयुर्वेदिक कॉलेज चौराहा,मोतीराम चौराहा,चौक बाजार,साहूकारा...