गोरखपुर, मई 14 -- मेडिकल कालेज। हिन्दुस्तान संवाद बीआरडी मेडिकल कालेज में बुधवार को बिजली की आंख मिचौली चली। ट्रामा सेंटर के बगल में लगे ट्रांसफार्मर का केबिल कई बार फाल्ट हुआ। बार-बार कर्मचारी फाल्ट बनाते। कुछ देर बाद ही दोबारा फाल्ट हो जाता। बताया जाता है कि ट्रांसफार्मर के गर्म हो जाने से बिजली कई बार कटी। इससे मरीजों का एक्सरे समय से नहीं पाया। बिजली गुल होने से मरीजों का पर्चा बनाने मे काफी देर तक इन्तजार करना पड़ा। बीआरडी मेडिकल कालेज के बिजली कर्मचारी नया केबिल लगाने में जुट गये। ट्रामा सेंटर में बिजली सप्लाई ठप हो गई। बिजली केबिल को बदलने का कार्य देर शाम में पूरा हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...