धनबाद, जून 9 -- कुमारधुबी, प्रतिनिधि। शिवलीबाड़ी अली मोहल्ला में रविवार के दोपहर करीब बारह बजे अचानक केबल ब्लास्ट हो गया। जिससे पांच घंटे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इस दौरान भीषण गर्मी में लोग परेशान रहे। केबल ब्लास्ट होने की सूचना मिलते ही मुखिया पति मुस्तकीम मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना बिजली विभाग को दी। विभाग के कर्मी अली मोहल्ला पहुंचे एवं गड़बड़ी की मरम्मत कर पांच घंटे बाद बिजली बहाल कर दी। इस संबंध में मुखिया पति मुस्तकीम ने कहा कि कर्मी विलंब से आए जिसके कारण मरम्मत में देरी हुई। केबल ब्लस्ट होने का मुख्य कारण संवेदक की लापरवाही है। जिन्हे 95 का केबल लगाना था परंतु उसकी जगह पर 50 नंबर का केबल लगा दिया गया है। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि ब्लास्ट दोपहर के समय हुआ ज़ब लोगों का आना जाना कम था। अगर यह सुबह होता तो बड़ी घटना घट सकती थी। केबल...