प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 1 -- जामताली, हिन्दुस्तान संवाद। विद्युत उपखंड पांडेयतारा पावर हाउस मे लगे 10 एमबीए के ट्रांसफॉर्मर में रविवार रात अचानक 11 बजे आग लगने से केबल बॉक्स जल गया। इससे तीनों फीडर बंद कर दिए गए। इससे 100 से अधिक गांवों में अंधेरा छा गया। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। ट्रांसफॉर्मर बनाने के लिए अमेठी से मिस्त्री पांडेय तारा पावर हाउस पहुंचे। आनन-फानन में ट्रांसफॉर्मर को बनाने में जुट गए। इस दौरान बिजली से चलने वाले सारे उपकरण बंद पड़े रहे। उमसभरी गर्मी में लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। क्षेत्र के जामताली, श्रीपुर, सराय शेर खां, बसहा, डड़वा, हरीवा, हुलासी का पूरा, रामपुर, मऊ, जरियारी, प्रजापतिपुर, मिसिद्दीपुर, लोहार तारा, अड़ार, बुढौरा, कुम्भापुर, प्रेमनगर, चंदीपुर, बांसी, बीरापुर, पांडेयतारा, धनऊपुर, तरोईडी...