फतेहपुर, नवम्बर 4 -- फतेहपुर।हरिहरगंज उपकेंद्र को जाने वाली 33 हजार की हाईटेंशन लाइन का केबल बक्सा जल जाने के चलते घंटो इस उपकेंद्र से पोषित होने वाले फीडरों की आपूर्ति बाधित रही। वहीं केबल बक्सा जल जाने की जानकारी मिलने के बाद जेई सहित अन्य कर्मियों ने राहत कार्य शुरू तो कर दिया, लेकिन पर्याप्त उपकरणों के अभाव में घंटो बाद आपूर्ति बहाल हो सकी। मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे शादीपुर चौराहे पर एचटी लाइन का केबल बक्सा जल गया। जिसकी जानकारी मिलने पर जेई जितेंद्र मौर्य सहित टीजी-2 धीरेंद्र यादव, संविदा कर्मी अमन वर्मा आदि ने पहुंचकर केबल बक्सा को भरने का प्रयास शुरू कर दिया। लेकिन केबल बक्सा भरने के पर्याप्त उपकरण न होने के चलते विभागीय टीम को इसे दुरुस्त करने में खासा समय लग गया। जिसके चलते करीब तीन बजे आपूर्ति को बहाल किया जा सका, इस दौरान उपभ...