प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 3 -- अंतू, हिन्दुस्तान संवाद। विद्युत उपकेंद्र अंतू से नगर पंचायत अंतू के सतीगंज,बाबूगंज प्रयागनगर, किशुनगंज, गोकुलपुर ,लोहियानगर, मिश्रौली ,भवानीपुर, चंदौका,उमरी, बंडा समेत करीब 30 गांवों में गुरुवार को करीब छह घंटे बिजली गुल रही। लोकल फॉल्ट के चलते हो रही विद्युत कटौती से लोग पहले से काफी परेशान हैं। गुरुवार दोपहर करीब सीजर बजे अंतू उपकेंद्र पर लगे पांच एमवीए ट्रांसफॉर्मर की केबल इनकमिंग फीडर जल गया। इससे पूरे नगर पंचायत समेत करीब 30 गांवों की विद्युत सप्लाई ठप हो गई। विद्युत सप्लाई ठप होने से गर्मी में लोग बेहाल हो गए। विद्युतकर्मी सप्लाई बहाल कराने के लिए नई केबल लगाने में जुटे रहे। अधिकारियों ने लोगों को रात 10 बजे के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कराने का आश्वाशन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...